Showing posts with label Dubai me job. Show all posts
Showing posts with label Dubai me job. Show all posts

Saturday, September 6, 2025

भारत से दुबई में नौकरी कैसे पाएँ? पूरी जानकारी हिंदी में।



दुबई आज की तारीख़ में भारतीय लोगों के लिए सबसे बड़ा नौकरी का हब बन चुका है। यहाँ की मजबूत अर्थव्यवस्था, टैक्स-फ्री इनकम और बेहतर लाइफ़स्टाइल इसे जॉब सीकर्स के लिए आकर्षक बनाती है। हर साल लाखों भारतीय मजदूर से लेकर इंजीनियर, डॉक्टर और IT प्रोफेशनल्स यहाँ काम करने आते हैं। और अच्छी कमाई भी करते हैं।



- दुबई वर्किंग वीज़ा आपको कैसे मिलेगा?

दुबई में नौकरी करने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है वर्किंग वीज़ा। वीज़ा पाने के 2 तरीके होते हैं 


- कंपनी का स्पॉन्सरशिप वीज़ा
अगर आपको किसी कंपनी से ऑफर लेटर मिल जाता है तो कंपनी आपके लिए वीज़ा और टिकट का इंतज़ाम करती है। 

यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका यही है।



 - जॉब सीकर और टूरिस्ट वीज़ा लेकर वहाँ जाना
बहुत लोग पहले टूरिस्ट वीज़ा लेकर दुबई जाते हैं (15-90 दिन तक) और वहाँ इंटरव्यू देकर नौकरी ढूँढते हैं।

जॉब मिलने के बाद कंपनी वीज़ा कन्वर्ट कर देती है।



- कितना खर्च आता है।
वर्किंग वीज़ा की कॉस्ट लगभग ₹20,000 - ₹35,000 तक होती है (एजेंट और कंसल्टेंसी और कंपनी पर निर्भर)




- भारत से दुबई फ्लाइट
दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि से दुबई की फ्लाइट रोज़ चलती है।

फ्लाइट का खर्च सीज़न और एयरलाइन पर निर्भर करता है: ₹12,000  - ₹25,000 वन - वे।

अगर कंपनी टिकट देती है तो आपको कुछ खर्च नहीं करना होगा।




- दुबई में किसे कैसी जॉब मिलती है?

- कम पढ़े-लिखे और अनपढ़ लोगों को जॉब

दुबई में अनपढ़ या कम पढ़े-लिखे लोगों को ज़्यादातर लेबर कैटेगरी की जॉब मिलती है।

- Construction Worker (मज़दूरी)

- Driver (Taxi  Delivery Boy)

- Cleaner / Housekeeping Staff

- Security Guard

- Packing Helper

- Restaurant Worker 


सैलरी भारतीय रुपयो के हिसाब से ₹25,000 - ₹45,000 प्रति माह (AED 1200 - 2000) + रहने और खाने की सुविधा (अधिकतर कंपनियाँ देती हैं)।




-  ज़्यादा पढ़े-लिखे और स्किल्ड लोगों को जॉब

अगर आपके पास डिग्री या स्किल है, तो आपको अच्छी सैलरी वाली जॉब आसानी से मिल सकती है।

- IT Engineer

- Accountant

- Doctor / Nurse

- Hotel Management Staff

- Marketing / Sales Executive

- Architect / Civil Engineer


 सैलरी भारतीय रुपयों के हिसाब से ₹70,000 - ₹2,50,000 प्रति माह (AED 3500 - 12,000) + रहने का भत्ता + मेडिकल + फ्लाइट टिकट।





- दुबई में रहना और खाना

कंपनी द्वारा दी गई सुविधा - ज़्यादातर कंपनियाँ अपने स्टाफ के लिए रहने की जगह और खाना उपलब्ध कराती हैं, खासकर लेबर कैटेगरी वालों के लिए।

खुद के खर्च से रहना - अगर आप स्किल्ड जॉब में हैं तो आपको हाउस रेंट अलाउंस मिलता है। दुबई में 1 BHK फ्लैट का किराया लगभग भारतीय रुपयों के हिसाब से लगभग ₹50,000 - ₹70,000 (AED 2500 - 3500) महीना होता है।
इसलिए अगर कुछ लोग साथ मिलकर लेते हो तो सस्ता पड़ेगा।

भारतीय खाना वहाँ आसानी से मिल जाता है।





- दुबई में औसतन सैलरी

लेबर कैटेगरी - ₹25,000 - ₹45,000 / प्रति माह 

मिड लेवल जॉब (Driver, Office Staff, Restaurant Worker)-  ₹40,000 - ₹70,000 / प्रति माह

हाई स्किल्ड जॉब (Engineer, Doctor, IT)-  ₹70,000 - ₹2,50,000 / प्रति माह




- दुबई में नौकरी कैसे ढूँढें?

नौकरी ढूंढने केलिए ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स

- Indeed UAE

- GulfTalent

- NaukriGulf

- Dubizzle Jobs



- रिज़्यूमे अपडेट करें

दुबई स्टाइल में CV बनवाएँ



-  LinkedIn का इस्तेमाल करें

वहाँ पर HR और कंपनी डायरेक्टली हायरिंग पोस्ट करती हैं।



-  एजेंट और कंसल्टेंसी

भारत में बहुत सारी लाइसेंस्ड एजेंसियाँ हैं जो दुबई जॉब दिलवाती हैं। हमेशा POEA/MEA रजिस्टर्ड एजेंट से ही डील करें। क्यूं की दुबई में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी भी होती हैं... इसलिए POEA/MEA रजिस्टर्ड एजेंसी या एजेंट से ही डील करें।






- दुबई नौकरी के फायदे

- टैक्स-फ्री इनकम

- इंडिया से नजदीक (3-4 घंटे की फ्लाइट)

- अच्छी सैलरी

- सेफ्टी और मॉडर्न लाइफ़स्टाइल





- दुबई नौकरी के नुकसान

- बहुत गर्म मौसम

- फैमिली को साथ रखना महंगा

- लेबर कैटेगरी वालों को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है

- एजेंट्स द्वारा फ्रॉड का खतरा




Travelingwala

India vs UAE : Travel, Tourism, and Job Opportunities - A Comprehensive Comparison

India and the UAE are two countries that have strong economic, cultural, and tourism ties. While India is a vast country known for its diver...